नैनीताल। नैनीताल जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को पुलिस लाइन में पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य फोकस प्रोफेशनल पुलिसिंग, बेहतर यातायात प्रबंधन, तथा नशे के खिलाफ कार्रवाई पर रहेगा।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए थाना और कोतवाली स्तर पर निरीक्षण तेज किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस फोर्स के बीच बेहतर तालमेल और फील्ड-वर्क आधारित पुलिसिंग से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जाम की समस्या नैनीताल जिले की बड़ी चुनौती है। पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा, ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।
नशे के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए एसएसपी ने कहा कि नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन मामलों का विश्लेषण किया जाएगा जिनमें अदालत से आरोपी छूट जाते हैं, ताकि जांच में कमी दूर कर दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
साइबर अपराधों को लेकर भी पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि कम पुलिस बल के बावजूद बेहतर प्रबंधन के साथ ड्यूटी प्लान तैयार किया जाएगा। पुलिस कर्मियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया जाएगा।
इस दौरान एसपी जगदीश चंद्र, सीओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।